AROHAN - LIVE

PM Modi rides elephant, inaugurates world’s highest tunnel in Arunachal Pradesh

तेजपुर (arohanlive.com) । पीएम मोदी ने हाथी की सवारी की। अरुणाचल में विश्व की सबसे ऊंची टनल को  राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचने पर  मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी ,अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।



पीएम नरेंद्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण, बहुप्रतीक्षित और दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग (सेला पास) को देश को समर्पित किया। डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया है।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.