AROHAN - LIVE

Grand events will be held on Ram Navami in Ayodhya: As soon as the sun’s rays fall, Ram Lala’s face becomes illuminated with divine light, darshan will be held from 5 am for three days.

अयोध्या… (arohanlive.com) । अयोध्या में रामनवमी पर होगा भव्य आयोजन। राम लला का सूर्य की किरणों से प्रकाशित हुआ दिव्य मुखमंडल। सुबह पांच बजे से होंगे दर्शन।

सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने किया ट्रायल

अयोध्या में रामनवमी के आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां हो रही हैं। श्रीराम मंदिर बनने का उद्घाटन होने के बाद इस तरह का दिव्य आयोजन हो रहा है।

सूर्य की किरणें पड़ते ही राम लला का आभा मंडल दमक उठा

सूर्यवंशी राम के का रामनवमी पर सूर्य तिलक कराने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा खास तकनीक से आज सूर्य तिलक के लिए ट्रायल किया, श्री सूर्य की किरणें रामलला के मुख मंडल पर भी पड़ी तो आभा मंडल दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा।

राम नवमी पर सुबह पांच बजे से दर्शन देंगे राम लला

अयोध्या में रामनवमी पर राममंदिर 15 से 17 अप्रैल तक सुबह पांच बजे से ही खोल दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें। मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि रामलला के राग-भोग व आरती के समय में भी बदलाव किया जाएगा।

सुबह साढ़े तीन बजे जगाया जाएगा प्रभु राम लला

उन्होंने बताया, अभी रामलला को सुबह पांच बजे जगाया जाता है। रामनवमी के दिन तड़के 3:30 बजे जगाया जाएगा। चांदी के कलश से अभिषेक होगा। सुबह पांच बजे श्रृंगार आरती होगी।

 

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.