आगरा (arohanlive.com) । स्वर भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्रागी लता मंगेशकर का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री अरविंद शिक्षण संस्थान में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
सुबह अस्पताल में ली अंतिम सांस
मां सरस्वती की मानस पुत्री लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली।
शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार
शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार होगा, उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
श्री अरविंद शिक्षण संस्थान में दी गई श्रद्धांजलि
श्री अरविंद शिक्षण संस्थान पथवारी आगरा की बैठक सचिव पवित्रा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारतीय सिनेमा की लीजेंड्री गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मेरी आवाज ही पहचान है…
वक्ताओं ने कहा कि लताजी के गाए गाने ऐ मेरे वतन के लोगो…, वंदे मातरम्.. ऐसा देश है मेरा, लग जा गले, एक प्यार का नगमा है, जिन्दगी की ना टूटे लड़ी, जैसे देशभक्ति और सदाबहार गीतों के जरिए अपनी सुरीली आवाज से हमारे हृदय और देश-दुनिया पर दशकों तक राज किया है। लता जी सदैव हमारे हृदय में अमर रहेंगी। इस मौके पर रीना अग्रवाल,संजय अग्रवाल, प्रीति, सीमा, शानू अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Add comment