नईदिल्ली (arohanlive .com) भारतीय क्रिकेट
टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए ऐलान हो गया है। शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।
साईं सुदर्शन को ईनाम, अर्श को भी मौका
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है।
करुण की किस्मत चमकी
करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है।
टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), य़शस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Add comment