AROHAN - LIVE

Elephants also have unbreakable love and devotion for their partners; Magda kept raising Jenny and screaming when she died

नईदिल्ली (arohanlive .com)। जानवरों में भी अपने पार्टनर के लिए अटूट प्यार और समर्पण होता है। ऐसा एक नजारा रूस के एक सर्कस के हाथी -हथिनी के जोड़े में देखने को मिला, जिसमें हथिनी की मौत पर हाथी घंटों तक हथिनी को उठाने के प्रयास करता रहा.. चिंघाड़ता रहा। यह देख सर्कस के कर्मी भी भावुक हो गए।
25 साल से साथ था हाथी-हथिनी का जोड़ा
रूस के एक सर्कस में हाथी और हथिनी का जोड़ा करीब 25 साल से साथ रह रहा था। हाथी का नाम मागदा और हथिनी का नाम जेनी था। इसी सप्ताह जेनी की अचानक मौत हो गई। इसके बाद मागदा सदमे में आ गया, वह घंटों तक उससे दूर नहीं हटा।
बार-बार हथिनी से लिपट रहा था साथी हाथी
मागदा हाथी बार-बार जेनी को उठाने की कोशिश करता और जोर-जोर से चिंघाड़ता लेकिन वह तो अब इस दुनिया में नहीं थी। वह बार-बार जेनी से लिपट रहा था।
डाक्टरों और ट्रेनर को भी पास नहीं फटकने दिया
इस दौरान सर्कस के डाक्टरों ने उसके पास जाने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खदेड़ दिया। अपने ट्रेनर तक को पास नहीं फटकने दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से मागदा को वहां से हटाकर जेनी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। अपने पार्टनर के प्रति इस वफादारी को देखकर कर्मी भी भावुक हो गए।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.