प्रयागराज (arohanlive .com) आगरा के एक दंपति ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 में अपनी 13 साल की बेटी को जूना अखाड़े को दान किया। पिंडदान भी करेंगे।
बेटी बोली-अब आध्यात्म की राह पर चलना है
आगरा के दिनेश धाकरे और रीमा धाकरे अपनी 13 साल की बेटी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आए थे। बेटी गौरी उर्फ राखी ने कहा अब उसे घर नहीं जाना है और अध्यात्म की राह पर चलना है। इसलिए माता-पिता ने गौरी को जूना अखाड़े को दान कर दिया।
जग में विरले लोग ही करते हैः संत कौशल गिरी
जूना अखाड़े के संत कौशल गिरी का कहना है कि,ये सनातन धर्म का प्रचार है और ढाकरे दंपत्ति ने जो किया है ऐसा जग में विरले लोग ही कर पाते हैं। उनको नमन है।
जीवित बेटी का करेंगे पिंडदान
अब राखी साध्वी गौरी कहलाएंगी, और 19 जनवरी को माता-पिता अपने जीवित बेटी का पिंडदान कर उसे साध्वी के रूप में स्वीकार करेंगे।
Add comment