AROHAN - LIVE

World Book Fair-2025 Question Bank and Olympiad Books of Oswal Books of Agra dominated, new books also launched

नईदिल्ली (arohanlive .com) आगरा के प्रकाशक ओसवाल बुक्स ने विश्व पुस्तक मेले में जमाई धाक। मेले का कल है अंतिम दिन।
आकर्षण का केंद्र रहा स्टॉल
नई दिल्ली के भारत मंडपम् में विश्व पुस्तक मेला एक जनवरी से नौ जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। ओसवाल बुक्स कई वर्षों से इस मेले का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार उनका स्टॉल पहले से कहीं अधिक बड़ा और आकर्षक बनाया गया है।
ओसवाल बुक्स ने नई किताबें की लॉन्च

मेले में ओसवाल बुक्स ने अपनी नई किताबों का भव्य लॉन्च किया है, जबकि उनके बेस्टसेलर किताबें – क्वेश्चन बैंक और ओलंपियाड बुक्स, स्टॉल पर सबसे अधिक बिकने वाली किताबों में शामिल हैं।
बच्चों के लिए विशेष गार्डन जोन
इस बार ओसवाल बुक्स ने बच्चों के लिए एक विशेष गार्डन ज़ोन बनाया है, जहां उनकी ‘Little Legends’ (लिटल लीजेंड्स) कैटेगरी की किताबों को प्रदर्शित किया गया है।
स्टॉल पर बच्चों को लुभा रहे है टैटू आर्टिस्ट

बच्चों को आकर्षित करने के लिए स्टॉल पर टैटू आर्टिस्ट भी मौजूद हैं, जो इस स्टॉल की एक प्रमुख खासियत बन चुका है।
लोगों का खींचा ध्यान
ओसवाल बुक्स की इस अनोखी प्रस्तुति ने पुस्तक मेले में आने वाले पाठकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया है। इस वर्ष उनकी भागीदारी न सिर्फ़ किताबों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ा रही है, बल्कि बच्चों के लिए एक रोमांचक अनुभव भी प्रदान कर रही है।
ओसवाल बुक्स ने अपने बेहतरीन शैक्षिक संसाधनों के साथ एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे भारत में शिक्षा को सरल और प्रभावी बनाने के अपने लक्ष्य की ओर मजबूती से अग्रसर है।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.