AROHAN - LIVE

Strange: Not just the talking parrot, now even the talking crow talks to the family members by saying papa… papa…

मुंबई (arohanlive .com)। बोलने वाला तोता नहीं जनाब अब बोलने वाला कौआ भी। बच्चों की तरह पापा… पापा… कर करता है बात। जानें विस्तार और देखें वीडियो…
वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा तालुका के एक दूर-दराज के इलाके गारगांव गांव में एक कौवा बच्चे की तरह बातचीत करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तीन साल पहले घायल अवस्था में मिला था कौआ
करीब तीन साल पहले की बात है गारगांव गांव की एक 12वीं की छात्रा तनुजा मुकाने कालेज से घर आ रही थी। रास्ते में एक घायल कौए का बच्चा पड़ा हुआ था, जिसे तनुजा अपने साथ ले आई। कौए का इलाज करने के साथ देखभाल करने लगी तो वह घर में ही रहने लगा।
बच्चों की तरह घर के सदस्यों से करता है बात

तनुजा के परिवार वालों ने इस कौवे को खिला-खिला कर बड़ा किया। परिजनों के मुताबिक एक महीने से यह कौआ बच्चों की आवाज में घर में सबसे बात कर रहा है। परिजनों का कहना है कि जानवर और पक्षी आदमी की आवाज की नकल करने लगते हैं। शायद यह इसी का नतीजा है। हालांकि लोग दूरदराज से इस कौए को देखने आ रहे हैं।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.