AROHAN - LIVE

Restrictions on entering Shimla’s Shree Digambar Jain Temple wearing excessive clothes

नईदिल्ली(arohanlive.com) शिमला की श्री दिगंबर जैन सभा ने मिडल बाजार स्थित जैन मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मंदिर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर चस्पा

मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रवेश द्वार पर इसको लेकर पोस्टर लगाकर आग्रह किया गया है कि अगर आप मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आते हैं तो आपको मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा।

इन कपड़ों में रहेगा प्रवेश प्रतिबंधित

जैन मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन में लिखा गया है- ‘जय जिनेंद्र, कृपया ध्यान दें. सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर जी में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं, छोटे वस्त्र- हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे फटे जींस, फ्रॉक एवं थ्री क्वाटर जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.