जामनगर (arohanlive .com)। पीएम मोदी ने गुजरात प्रवास के दौरान दुनिया के सबसे बड़े वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद् घाटन किया। शावकों के साथ खेले। देखें फोटो
2,000 से अधिक प्रजातियों के जानवर हैं वनतारा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वनतारा का दौरा किया, जो कि एक विशाल वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यहां 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जानवरों को रखा गया है, जो 2,000 से अधिक प्रजातियों से हैं।
अजगर को हाथ में लिया, नन्हे गैंडे को पिलाया दूध
पीएम ने इस दौरान शावकों के साथ खेलते नजर आए। गैंडे के बच्चे को दूध पिलाने के साथ अजगर को भी अपने हाथ में लिया। फोटो भी खिंचवाए। यह ड्रीम प्रोजेक्ट उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनन्त अंबानी का है।
Add comment