AROHAN - LIVE

Organizing song-music and cultural programs in patriotism on August 15

आगरा (arohanlive.com) । श्री अरविंद शिक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रभक्ति में गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त 2021 को दोपहर तीन बजे से होटल गोवर्धन देहली गेट आगरा पर किया जाएगा।

श्री विश्वेश्वर के राष्ट्रभक्ति के गीत गूंजेंगे

 

संस्था की सचिव पवित्रा अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर साहित्यकार, कवि एवं विचारक रहे श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल के रचित राष्ट्रभक्ति के गीत- सत्य धर्म चमको भारत में, पूरब-पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सभी दिशाओं के लोग जागो, जातिवाद को छोड़ो यार, उठ जाग जवानी भारत की, डम-डम बाजे डमरू काल का, बेरोजगारी की समस्या पर गीत- डूबी जाए नाव जवानी, ये जमीं है मंदिर आदि की कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति, नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्री अरविंद को किया जाएगा याद

उन्होंने बताया कि इस मौके पर महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक महर्षि अरविंदो का जन्म दिवस भी मनाया जाएगा।

 

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.