AROHAN - LIVE

Organizing Shri Visheshwar Holy Remembrance Day and Gitanjali on 26 January

आगरा (arohanlive.com) प्रख्यात साहित्यकार, कवि, लेखक एवं विचारक श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल का तृतीय स्मरण दिवस एवं गीतांजलि का आयोजन 26 जनवरी 2022 को होगा। कार्यक्रम का प्रसारण arohanlive.com पर होगा।

दोपहर दो बजे से आयोजन

कार्यक्रम दोपहर दो बजे से श्री अरविंद शिक्षण संस्थान पथवारी पर होगा। इस दौरान आगरा के प्रख्यात गायक श्री दयाल के भजनों की प्रस्तुति करेंगे।

दयाल के साहित्य पर होगी चर्चा

अतिथि वक्ता श्री दयाल के साहित्य पर चर्चा करने के साथ संस्मरण व्यक्त करेंगे।

कोविड-19- आयोजन रहेगा सीमित 

कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार आयोजन सीमित स्तर पर होगा।

 

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.