अयोध्या (arohanlive .com)। आईपीएल-2025 की मुंबई इंडियंस् की टीम के सितारों ने आज अयोध्या में रामलला के दर्शन किए ।
तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा ने भी किए दर्शन
आईपीएल मैचों की व्यस्तता के बीच एमआई के क्रिकेट सितारे सूर्य कुमार यादव अपनी पत्नी देविशा और दीपक चाहर अपनी पत्नी जया और तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
रामलला के दर्शन कर फोटो खिंचवाए
क्रिकेट सितारों ने रामलला के दर्शन करने के साथ अपने फोटो भी खिंचवाए। सूर्य कुमार यादव पत्नी देविशा के साथ मंदिर परिसर में भी घूमे। रामलला के दर्शन के कुछ फोटो दीपक चाहर की पत्नी जया ने अपने इंस्ट्राग्राम पर भी शेयर किए हैं।
बात आईपीएल की करें तो एमआई की टीम ने अपने शुरु के दो मैच गंवाने के बाद तीसरे मैच में जीत हासिल कर जीत की शुरुआत कर दी है। आईपीएल के एमआई के पहले मैच में टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव ने की थी।
Add comment