AROHAN - LIVE

Lok Sabha Elections 2024: Counting of votes will be done at 81 centers in 75 districts in UP, every activity will be recorded in CCTV cameras

लखनऊ (arohanlive .com)लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

सुरक्षा के रहेंगे क़ड़े इंतजाम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतगणना स्थलों पर हर गतिविधि सीसीटीवी में कैद करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोग ने लू (हीट वेव) से बचाव के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

आठ लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन जिलों में

रिणवा ने बताया कि प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जिलों में, 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जिलों में और 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 1 जिले में होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ जिला मुख्यालय के मतगणना स्थल पर होगी। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार होगी।

गाजियाबाद में 41 राउंड में होगी मतगणना

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 1127 मतदेय स्थल होने के कारण वहां सबसे अधिक 41 राउंड में मतगणना होगी।

चार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी होगी

ददरौल (शाहजहांपुर), लखनऊ पूर्व (लखनऊ), गैंसड़ी (बलरामपुर) और दुद्धी (सोनभद्र) विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की मतगणना के लिए भी 4 रिटर्निंग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लगाए गए हैं।  पूरी मतगणना और सीलिंग का काम सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

 

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.