ओडिशा (arohanlive.com) । भारत का मिशन दिव्यास्त्र सफल। अग्नि-5 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण। ओडिशा के डा. कलाम आईलैंड पर किया गया।
अग्नि-5 की मार पांच हजार किमी तक
भारत की अग्नि-5 मिसाइल पांच हजार किलोमीटर दूर तक है। इससे सैकड़ों किलोमीटर दूर के कई लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकता है।
बिना किसी गलती के लक्ष्य तक पहुंचेगा दिव्यास्त्र
अत्याधुनिक अग्नि-5 की रेंज में लगभग पूरा एशिया, चीन के अंतिम उत्तरी इलाके आ सकते हैं। यूरोप के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें विशेष सेंसर लगे हैं, जो बिना किसी गलती के लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं।
Add comment