आगरा (arohanlive.com) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री अरविंद शिक्षण संस्थान के सदस्यों द्वारा योग किया गया। पालीवाल पार्क में योग के महत्व को बताया। देखें फोटो ।
श्री अरविंद शिक्षण संस्थान की सचिव पवित्रा अग्रवाल के साथ सदस्यों ने योग दिवस पर योग किया। उन्होंने एक ही दिन ही नहीं नियमित रूप से योग करने पर जोर दिया। कहा कि योग से शरीर स्वस्थ ही नहीं रहता बल्कि आत्मिक शांति मिलती है। योग गुरु आचार्य गौरव, पवन, त्रिलोकीनाथ रहे।
(योग दिवस पर पालीवाल पार्क में स्कूली बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।)
(योग दिवस पर फोटो तो बनता है।)
(योग दिवस पर महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।)
(योग दिवस पर सेल्फी तो बनती है।)
Add comment