आगरा (arohanlive.com) । रासायनिक खाद और दवाओं के अंधाधुंध इस्तेमाल से उपजाऊ भूमि निरंतर बंजर हो रही है। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार वर्ष 2040 तक जमीन पर उपजने के लिए विश्व भर में कुछ भी नहीं बचेगा।
हलधारी फार्म्स ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम संग जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को दी जैविक खेती की जानकारी
(हलधारी फार्म्स और हिंदुस्तान पेट्रोलियम संग आयोजित जागरूकता शिविर में भाग लेते किसान।)
जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों की इस दिशा में मदद करने के लिए हलधारी फार्म्स ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ जुड़कर आगरा जनपद के हर ब्लॉक में जागरूकता अभियान शुरू किया है।
किसानों को शिविर में दी जानकारी
खेरागढ़, बरौली अहीर, अछनेरा, शमशाबाद और जैतपुर कलां के बाद इस क्रम में शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रसूलपुर, बाबा की तिवरिया, बाह रोड स्थित हमारा पंप शिव शक्ति फिलिंग स्टेशन पर किसान भाइयों के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में आसपास से उपस्थित सैकड़ों किसानों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए बताया गया कि जैविक खेती से किसानों का न उत्पादन कम होगा, न लाभ कम होगा।
मिट्टी की जांच की सुविधा निशुल्क
हलधारी फार्म्स के निदेशक प्रशांत पचेरीवाल ने शिविर में किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने खेत की मिट्टी की जाँच अवश्य कराएँ। यह सुविधा हलधारी के सभी केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।
हलधारी ऐप द्वारा किसानों को बीज-खाद, खेती-किसानी, सरकारी योजनाओं, मृदा परीक्षण, संतुलित खाद, सभी फसलों में लगने वाले रोग और उनके निवारण समेत जैविक खेती के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की गई।
किसानों की सुविधा के लिए खोला केंद्र
इस दौरान हमारा पंप शिव शक्ति फिलिंग स्टेशन पर कृषि उत्पाद आपूर्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया गया ताकि किसानों को अच्छी फसल के लिए आवश्यक डीजल के साथ गुणवत्ता परक बीज एवं खाद एक ही स्थान एचसीपीएल पेट्रोल पंप पर वाजिब दामों में हमेशा उपलब्ध रहे।
हलधारी फार्म्स के निदेशक प्रशांत पचेरीवाल, एचपीसीएल के विक्रय प्रबंधक राहुल कुमार मिश्रा, ख्याति प्राप्त हास्य कवि रमेश मुस्कान और आईएसपी सीड के एबीएम संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर कृषि उत्पाद आपूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान पंप ओनर प्रवेश सिसौदिया और मीडिया समन्वयक कुमार ललित भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अजय कुमार और सोनू शर्मा ने व्यवस्थाएँ संभालीं।
Add comment