AROHAN - LIVE

Champions Trophy 2025: Australia captain Steve Smith retires after defeat to Team India

नईदिल्ली (arohanlive .com)। टीम इंडिया के चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का संन्यास।
टेस्ट क्रिकेट और टी-20 मैच खेलते रहेंगे
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय था। साथियों के साथ दो वर्ल्ड कप जीतना उपलब्धि है।

भारत ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।
विराट कोहली ने खेली थी शानदार पारी
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 11 गेंद शेष रहते 264 रनों का लक्ष्य हासिल किया। विराट कोहली ने 84 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। जीत के बाद टीम इंडिया ने जोरदार जश्न मनाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। स्टेडियम में ‘वंदे मातरम्’ गूंजा और खिलाड़ियों ने गले लगकर खुशी जताई। अब फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.