AROHAN - LIVE

A confluence of faith and enthusiasm on New Year, crowds gathered at religious and tourist places

नईदिल्ली (arohanlive .com)। नववर्ष पर श्रद्धा और उत्साह का संगम, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़। देखें तस्वीरें और करें दर्शन।

वैष्णों देवी पर दो किमी लंबी लाइन

नववर्ष के मौके पर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटरा पहुंचे गए । चारों तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं। दर्शन ड्योढ़ी पर एक किलोमीटर लंबी तो भवन पर दो किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंगलवार रात तक ही 50 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
रामलला, बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा सैलाब

अयोध्या में रामलला और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा। वर्ष के पहले दिन भी भक्तों की भारी भीड़ होने के अनुमान को देखते हुए दोनों जगहों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। न केवल रामजन्मभूमि पथ पर लेन बढ़ा दी गई हैं, बल्कि मंदिर में भी सिंह द्वार से आगे अब दो कतार में श्रद्धालु आगे बढ़े। वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के बाहर दो किमी लंबी कतार लगी रही

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.