AROHAN - LIVE

Preparations to preserve the intangible heritage of UP including the Holi of Braj, Yogi government will get UNESCO recognition for these five cities

लखनऊ (arohanlive .com)। ब्रज की होली सहित यूपी की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ विश्व पटल पर मान्यता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार का पांच शहरों व बुंदेलखंड की लोककला के संरक्षण की दिशा में बड़ा प्रयास।
कन्नौज का इत्र, गंगा आरती, कांच कला भी शामिल

पर्यटन विभाग ने कन्नौज के इत्र, ब्रज की होली, वाराणसी की गंगा आरती, फिरोजाबाद की कांच कला, आजमगढ़ के निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी और बुंदेलखंड की लोककला व लोक साहित्य को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत एवं रचनात्मक शहरों की सूची में उल्लेखित कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए विशिष्ट टीम का गठन किया जाएगा।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.