AROHAN - LIVE

The festival of colours will be at its peak in Bankebihari temple from March 10, guidelines issued, appeal not to bring elderly and children

वृंदावन (arohanlive .com)। रंगभरनी एकादशी पर 10 मार्च को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली का उल्लास चरम पर रहेगा। आराध्य चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों संग सोने की पिचकारी से टेसू के चटक रंगों की वर्षा करेंगे।

मंदिर से शुरू होकर रंगीली गली तक होगी होली
रंगभरनी एकादशी पर सेवायत प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए ठाकुरजी को केसर कीच, चोबा-चंदन और अरगजा अर्पित करेंगे। इसके बाद फूलों की होली से इसकी शुरुआत होगी, जो रंगीली होली तक चलेगी।
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु लेंगे भाग
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचकर आराध्य के प्रसादी रंग में सराबोर होने को उत्साहित हैं। अब बस इंतजार है मंदिर के पट खुलने का, जब भक्तों पर रंगों की बौछार होगी और होली की खुमारी सिर चढ़कर बोलेगी।

️ रंगभरनी एकादशी पर मंदिर प्रबंधन की गाइडलाइन जारी
रंगभरनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी की है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे गुलाल व रंग सीधे तौर पर ठाकुरजी की ओर न उड़ाएं। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से मिलावटी रंगों का उपयोग न करने, उपद्रव से बचने और अस्थमा या रंगों से एलर्जी वाले व्यक्तियों को मंदिर न आने की सलाह दी है।
नाम-पते की पर्ची को साथ में रखें
भीड़ को देखते हुए बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों, दिव्यांगों और छोटे बच्चों को मंदिर न लाने की अपील की गई है। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों की जेब में फोन नंबर व पता लिखकर रखने की सलाह दी गई है ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.