AROHAN - LIVE

Gir National Park: PM Modi enjoyed jungle safari, clicked photos, will chair wildlife board meeting

जूनागढ़ (arohanlive .com)। पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस पर गुजरात के जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया। फोटो क्लिक किए। देखें तस्वीरें

सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गए

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सासण स्थित ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया। पीएम मोदी राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें वन्यजीव संरक्षण से जुड़े 47 सदस्य शामिल होंगे।

एशियाई शेरों का किया जा रहा है संरक्षण

केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। इसके अलावा, जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ और सासण में एक अत्याधुनिक निगरानी केंद्र तथा अस्पताल स्थापित किया जा रहा है।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.