AROHAN - LIVE
Generation Beta begins: The new generation will be miraculous, know which generation you belong to.

Generation Beta begins: The new generation will be miraculous, know which generation you belong to.

आगरा (arohanlive .com)। नववर्ष 2025 में साल ही नहीं बदला है बल्कि एक नई जनरेशन का आगमन हुआ है। एक नये युग की शुरुआत। अब नई पीढ़ी जेनरेशन बीटा कहलाएगी। जानें आप कौनसी जेनरेशन के हैं।
समय के साथ नई पीढ़ी का होता है आगमन
दुनिया में समय के साथ हर नई पीढ़ी का आगमन होता है और इन्हें अलग-अलग नाम दिए जाते हैं ताकि उनके बारे में चर्चा करना सरल हो। सोशल रिसर्चर मैकक्रिंडल के अनुसार यह नामकरण का एक तरीका है, जिससे हमें पता चलता है कि इतिहास एक नये युग की शुरुआत हो रही है।
अल्फा का गया जमाना

उदाहरण के लिए, आपने जनरेशन Z (Gen Z) या अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) के बारे में सुना होगा।
नई पीढ़ी होगी बहुत माहिर
अब, इसी क्रम में, वर्ष 2025 से जन्म लेने वाली पीढ़ी को जेनरेशन बीटा (Generation Beta) के नाम से पहचाना जाएगा।
जेनरेशन बीटा वे बच्चे होंगे जो वर्ष 2025 से 2039 के बीच पैदा होंगे। वहीं अल्फा (2014-2024 के बीच पैदा हुए बच्चे को कहते हैं।वहीं जेन जेड 1997-2012 हैं।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.