AROHAN - LIVE

श्रीअरविंदाय नमः

गुरु वंदना

श्री गुरु रवि उदयो उर मंडल
चेतन लाली जीवन भर दो
स्वर्ण कमल खिला दो पूर्ण सत्य
धुंधला जीवन प्रकाशित कर दो।

दोष मिटा दो अज्ञान-अहम् के
शान्ति अमृत, घट भर दो
भाग्य जगा दो दास के
अपने रंग में, पूरा रंग लो।

गांठ खोल देहु माया की
चरनदास, सब भय हर लो
भेदभाव मिटावो ऊंच-नीच
सग रहस्य अनावृत कर दो।

सन्मुख राखौ दास
विरह पीड़ा हर लो
आनंद अमृत, घट भर दो
दयाल यात्रा पूरी कर दो।

प्रकाश में स्थिर कर दो…


रचनाकार श्रीविश्‍वेश्‍वर दयाल अग्रवाल

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.