AROHAN - LIVE

Taj Mahotsav-2025- Songs of patriotism and devotion to Guru resonated in Sursadan auditorium, people danced in the confluence of song, music and dance

आगरा (arohanlive .com) ताज महोत्सव-2025 में पंच प्रण-पंच संकल्प की थीम पर सूरसदन सभागार में गूंजे विकसित भारत, देश और गुरु भक्ति के तराने। गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी में श्रोता मंत्रमुग्ध।

तरीशी गोयल ने सरगम से बांधा समां
ताज महोत्सव में श्री अरविंद शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही तरीशी गोयल ने सरगम पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल के गीत राष्ट्र को महान बनाएं पर झूमे
साहित्यकार एवं विचारक श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल के राष्ट्र एवं गुरु भक्ति के गीत आवो मिल प्रभु गुन गाएं, राष्ट्र को महान बनाएं… पर शानू अग्रवाल ने नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा। डा. रेखा कक्कड़ ने श्री दयाल की कविता का पाठ किया।
राधा-कृष्ण डांस के साथ हरियाणवी लोकगीत गूंजे

श्रीमती अनीता गौतम के निर्देशन में राधा राजपूत द्वारा राधा-कृष्ण डांस, रुबी और राधा द्वारा फूटी मटकी पर, दिलीप कुमार द्वारा- तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके.. जैसिका द्वारा हरियाणवी लोकगीत बहू मटक चली… पर और नताशा द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कर चले हम जानो-तन फिदा साथियो… से भरा रोमांच
राकेश नागर के गीत- कर चले हम जानो-तन फिदा साथियो से लोगों में रोमांच भर दिया। इसके बाद भजन रामजी करेंगे बेड़ा पार से मन मोह लिया। तरीशी और देवांशी सारास्वत ने नमामीशमीशान निर्वाणरूपं विभुं व्यापकं की प्रस्तुति से भक्ति सागर में गोते लगवा दिए।
प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड गीत पर महफिल लूटी
अंत में अलका अग्रवाल के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने आरंभ है, प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड पर….रोमांचित कर महफिल लूट ली। सभागार काफी देर तक तालियों से गूंजता रहा।
यह रहे मौजूद
सोसायटी की सचिव पवित्रा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन शरद यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दिलीप जैन, शानू अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, गंगाराम सिंह, वर्षा चाहर आदि मौजूद रहे।

Add comment

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.