आगरा (arohanlive.com) । मार्गशीर्ष (अगहन) माह 20 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस महीने में श्री कृष्ण की आराधना बहुत ही उत्तम मानी गई है। श्री कृष्ण ने मार्गशीर्ष माह की महत्ता गोपियों को भी बताई थी। उन्होंने कहा था कि मार्गशीर्ष माह में यमुना स्नान से मैं सहज ही सभी को प्राप्त हो जाऊंगा। श्रीकृष्ण ने स्वयं कहां है माह- में मैं मार्गशीर्ष हूं। इस मौके पर साहित्यकार, विचारक, कवि रहे श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल की रचना- अनौखी छवि श्याम सुंदर की… का आनन्द लीजिए
अनौखी छवि श्याम सुंदर की…
(श्री विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल)
Add comment